राठौर समाज की खबर

महिला दिवस पर विशेष


 एक परिचय किरण राठौर



 इंदौर से प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका राठौर संदेश  को 25 वर्ष चलाकर इतिहास  रच दिया है साथ ही समाज की पहली महिला संपादिका का  गौरव प्राप्त किया है 



अब पत्रिका की सिल्वर जुबली मनाने जा रहे हैं इन 25 वर्षों में किरण राठौर ने 18 नवंबर 2001 में मध्य प्रदेश के 35 जिलों की टेलीफोन डायरेक्टरी का प्रकाशन कर इतिहास रचा ।



18 नवंबर 2001 को विशाल परिचय सम्मेलन करने की नींव रखी  उसी दिन 18 नवंबर 2001 को प्रतिभा सम्मान भव्य स्तर पर आयोजित किया 



मध्य प्रदेश सरकार की ओर से समाज सेवा का एक लाख का रामजी महाजन स्मृति समाज सेवा पुरस्कार पाने वाली पहली महिला किरण राठौर 


 


समाज सेवा के चौधरी अलंकरण समारोह  में चांदी का ताज पहनने वाली पहली महिला किरण राठौर 



अपने समाज की ही नहीं अन्य समाज की हजारों महिलाओं को रोजगार प्रशिक्षण देकर उन्हें सक्षम बनाया जैसे सिलाई बुटीक प्रिंट पत्तल दोने क्ले आर्ट ग्रीटिंग कार्ड आदि का प्रशिक्षण  दिया 


 


 युवाओं को कैमरा एवं एडिटिंग का प्रशिक्षण दिया गया इंदौर के अलावा ग्राम गौतमपुरा , राउ , तिल्लोर में जाकर प्रशिक्षण देकर महिलाओं को जागरूक किया 


राठौर मैरिज ब्यूरो की स्थापना करने वाली समाज पहली महिला


महिला कल्याण केंद्र की अध्यक्ष


यूट्यूब पर राठौर की रेसिपी देने वाली समाज की पहली महिला किरण राठौर



जरूरतमंदों की तुरंत मदद करने में हमेशा तत्पर