उज्जैन (राठौर न्यूज) । राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट की बैठक पूर्व सूचना अनुसार 24 नवंबर रविवार को राठौर धर्मशाला में शाम 4 बजे आरंभ की गई। अध्यक्ष महोदय की अनुउपस्थित व कोरम पूर्ण होने से सर्वानुमति से बैठक की अध्यक्षता के लिए वरिष्ठ ट्रस्टी एवं ट्रस्ट सचिव श्री शिवनारायण राठौर (अंजुश्री) को अध्यक्षता के लिए अध्यक्ष चुना गया। तदनुसार ट्रस्ट की बैठक आरंभ की गई। सर्वप्रथम *अध्यक्षता कर रहे श्री शिवनारायण जी राठौर ने सूची का वाचन किया। विषय बिंदु क्रमांक 1 अनुसार *कोषाध्यक्ष महोदय श्री अशोक राठौर(सर) ने 3 नवंबर को आयोजित समाज के अन्नकूट महोत्सव के आय व्यय पर विचार किया गया। किसी सदस्य को आपत्ति नहीं होने पर सर्वनुमति से इसे स्वीकृत किया गया। तत्पश्चात विषय सूची क्रमांक 2 , पर साधारण सभा की बैठक दिनांक तय करने का प्रस्ताव सचिव महोदय द्वारा दिया गया । जिस पर उपस्थित सदस्यों की राय से तय किया गया कि 15 दिसंबर 2019 रविवार दोपहर 3 बजे राठौर समाज धर्मशाला कार्तिक चौक उज्जैन पर साधारण सभा आहूत की जाये। और साधारण सभा की सूचना एवं ऐजेंडा सदस्यों को डाक,पर्च, नगर के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, मोबाइल फोन व वाटसप आदि के माध्यम से सूचित किया जाये। साधारण सभा की विषय सूची तैयार करने हेतु सचिव श्री शिवनारायण जी राठौर को अधिकृत किया गया। बेठक में तेजकुमार जी राठौर ,भेरूलालजी राठौर (कटलरी वाले),गोपालजी राठौर (चाय वाले),अशोकजी राठौर ठेकेदार, सत्यनारायण जी गेरेज वाले, बाबूलाल जी भोपाल वाले, ओम प्रकाश नगरनिगम, अरुणजी राठौर मीडिया प्रभारी, ट्रस्टी सर्वश्री छोटेलाल जी परिहार, सतीश जी चौहान, पुरषोत्तम जी, छगनलालजी तांगेवाले, संतोष जी डम्फर, धर्मेन्द्रजी मगरवा, आशीषजी,युवा संगठन, महामंत्री अशोक राठौर, दीपक राठौर, राजेश सोलंकी, गोपाल जी, राठौर महिला संगठन,अध्य्क्ष सुशिला भुवाजी, सचिव निर्मला चौहान, आदि पदाधिकारी एवं मनोनीत सदस्य व वरिष्ठ समाज बंधु आदि उपस्थित हुये।जानकारी मीडिया प्रभारी अरुण राठौर, राहुल राठौर, गोपाल राठौर ने दी
राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट की साधारण सभा की बैठक 15 दिसंबर को होगी