देश भर में महिला सुरक्षा को लेकर अनेक तरह के दावे किए जा रहे हैं लेकिन यदि सिर्फ तेलंगाना में ही एक माह के आंकड़े देखें तो रूह कांप जाएगी सेक्स ट्रैफिकिंग के मामले में तेलंगाना देश के टॉप 3 राज्यों में शामिल है तेलंगाना में जिस तरह महिलाओं और युवतियों के साथ हैवानियत की जा रही है उससे साफ जाहिर है कि राज्य में कानून व्यवस्था समाप्त हो गई है आंकड़ों पर एक नजर डालें तो 4 नवंबर 2019 को एक महिला तहसीलदार को उसी के कार्यालय में जिंदा जला दिया गया था तहसीलदार को जलाने वाले शख्स का कहना था कि वह महिला की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं था 25 नवंबर को 15
साल की एक लड़की से हेड मास्टर ने रेप किया 25 नवंबर को ही एक और महिला के साथ रेप करने के बाद रेपिस्ट ने उसकी हत्या कर दी, 27 नवंबर को एक युवती के साथ उसके प्रेमी ने दुष्कर्म किया और इसके बाद हत्या कर दी 27 नवंबर को ही महिला डॉक्टर के साथ भी सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद जो हुआ पूरे देश के सामने है,जिस तरह दरिंदगी दिखाते हुए उसे जिंदा जलाया उसके बाद यह कहना मुश्किल है तेलंगाना में महिलाएं , युवतियांऔर बच्चियां कितनी सुरक्षित है 27 नवंबर को जिस महिला का तो जिंदा जलाया गया उसी के शव के पास एक और जली लाश मिली है जो यह सिद्ध करती है कि तेलंगाना में कानून का राज खत्म हो गया है
तेलंगाना में रेप और जिंदा जलाना आम बात, महिला डॉक्टर को ही नहीं और भी महिलाओं को जिंदा जलाया