।कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज साफ किया की वह कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और कांग्रेस में रहेगे।वह कांग्रेस छोड़कर कहीं जाने वाले नहीं है। हाल ही में उनके ट्विटर पर उनके बाय बदलने को लेकर उनके भाजपा जाने की अटकलें जोरों पर थी। वह आज ग्वालियर पहुंचे और मीडिया से चर्चा में उन्होंने साफ किया कि उन्हें लेकर चल रही हर अटकल को मात्र अफवाह बताया और कहा, ये सब बेवजह है।
सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर जाने की अटकलों और अफवाहों को सिरे से खारिज कर साफ और खरे शब्दों में कहा मैं कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहा। मैं पार्टी का सिपाही हूं, कार्यकर्ता हूं और ज़मीन पर कार्य करता हूं। मैं कांग्रेस में ही रहूंगा।
सिंधिया को लेकर मीडिया उनको हनेश सवालों के घेरे में खड़ा करता आया है ।उन्होंने हाल ही में ट्विटर बायो बदलने के मुद्दे पर मची हलचल को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेवजह की अटकलबाज़ी बताया।उन्होंने कहा मैं जनसेवक भी और क्रिकेट प्रेमी भी हूं। इसलिए ट्विटर पर यही स्टेटस बदला।मैं एक महीने पहले अपना बायो बदल चुका था, जिस पर अब बेवजह हंगामा हो रहा है।
सिंधिया बोले वह कांग्रेस में है और उनको लेकर चल रही अटकलें मात्र अफवाह